इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। आज के समय में हम हमारी जिंदगी को बिना इंटरनेट के सोच भी नहीं सकते। क्योंकि इसी इंटरनेट के जरिए हम दूर घरों में बैठे हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बात कर सकते है, उनके साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। वैसे दोस्तों क्या आपके दिमाग में ये सवाल आया है की अगर इंटरनेट न होता तो हमारी ज़िंदगी कैसी होती?
हो सकता है ये आपको किसी बुरे सपने की तरह लग रहा हो। क्योंकि आजकल ज्यादातर समय हम सब अपने मोबाइल में बिताते हैं और मोबाइल में इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं।
तो दोस्तों हमेशा की तरह आज की वीडियो भी बहुत इंटरेस्टिंग होने वाली है। आज हम आपको इंटरनेट से जुड़े कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिनके बारे में शायद ही अपने पहले कभी सुना होगा।
दोस्तों आपने क्या कभी सोचा है की अगर इंटरनेट एक दिन के लिए बंद हो जाए तो क्या होगा? तोह दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर इंटरनेट को एक दिन के लिए बंद कर दिया जाए तो इससे देश की economy, business , traveling और हम भी psychologically प्रभावित होंगे।
इंटरनेट बंद होने के कारण सभी बैंकिंग लाइन में कठिनाइया आएगी और फाइनेंसियल बड़ी बड़ी कंपनियों का लेखा जोखा रखना मुश्किल हो जाएगा |इंटरनेट के बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक प्रभावित होगी और इंटरनेट के द्वारा जो लाखो का व्यापर रोज होता है वह घट जायेगा जिससे देश की gross domestic product घट जायेगी।
मार्केटिंग से लेकर कम्युनिकेशन तक, इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा इंटरनेट पर निर्भर है। इंटरनेट ने आज हमारी कई समस्याओं को आसान बना दिया है, जिसके कारण आमतौर पर हमें सब कुछ आसान लगता है। दुनिया भर में लगभग 4.72 बिलियन सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।
भारत में ही करीब 62 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़े हैं। वैसे हमारा ध्यान शायद ही इस तरफ जाता है कि कई बार हमें बिना इंटरनेट के भी रहना पड़ सकता है।
एक आंकड़े के मुताबिक 1 घंटा इंटरनेट बंद होने से जहां चीन को 1279 करोड़ का घाटा हो सकता है, वही भारत को यह नुकसान 45 करोड़ का उठाना पड़ सकता है. अमेरिका को यह नुकसान 394 करोड़ रुपये का हो सकता है.
आजकल इंटरनेट के दौर में लाखो विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा लेते है तथा कोरोना जैसे महामारी आने की वजह से लाखो विधार्थी अपनी पढाई को ऑनलाइन के माधयम से पूरा कर रहे है इंटरनेट बंद होने से शिक्षा का प्रसार रुक जायेगा | इंटरनेट से लाखो लोग घर बैठे ऑनलाइन कमा रहे है इंटरनेट के न होने से ऑनलाइन से जुड़े सभी लोग बेरोजगार हो जायेगे | जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाएगी
आज के युग में लोग घूमने के लिए घर बैठे ही ट्रैन ,बस,हवाई जहाज आदि की बुकिंग अपने फ़ोन से ही कर देते है अगर इंटरनेट नहीं होगा तो यातायात काफी प्रभावित होगा |
दोस्तों आज के समय में साढ़े तीन अरब से अधिक लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन है। वहीं ये कहना गलत नही होगा कि धरती की आधी आबादी इंटरनेट से जुड़ी हुई है। और हैरानी की बात तो ये है की ये संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। हर एक सेकंड में 10 लोग इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। इंटरनेट को देश के भीतर और दो देशों के बीच भी कई तरीकों से बाधित किया जा सकता है।
वैसे कई बार तो ये देखा गया है की सरकार खुद ही देश में इंटरनेट को बैन कर देती है। ताकि इंटरनेट के जरिए कोई हिंसा न भड़क सके। क्योंकि इंटरनेट के जरिए एक छोटी सी बात भी एक सेकंड में आग की तरह फैल जाती है। लेकिन सरकार द्वारा देश में इंटरनेट बंद करना इतना आसान नहीं होता। क्योंकि जितना develop और बड़ा देश होता है, वहा इंटरनेट को पूरी तरह से बंद करना उतना ही मुश्किल है क्योंकि देश के भीतर और बाहर नेटवर्क के कई कनेक्शन हैं।
एक रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में जहां सबसे ज्यादा इंटरनेट बंद होता है उनमें भारत भी एक है. टॉप के चार देशों में भारत, बेलारूस, यमन और म्यांमार के नाम शामिल हैं. एक रिपोर्ट साल 2020 के इंटरनेट बंद का हवाला देती है और बताती है कि एक साल में भारत में कुछ घंटे इंटरनेट बंद रहा जिससे भारत को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. सरकार यह कदम ज्यादातर तब उठाती है जब उसे शांति व्यवस्था बिगड़ने या उपद्रव होने की आशंका दिखती है.
इंटरनेट कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए तो इसके अलग-अलग क्षेत्रों में अलग असर होता हैं।
इंटरनेट अगर बंद हो जाए तो इसका बुरा असर हमारे दिमाग पर भी पड़ेगा। जो लोग फोन पर ज्यादा समय बिताते है वह बिना इंटरनेट के चैन से सांस भी नही ले पाएंगे। क्योंकि आज के समय में हम इंटरनेट की मदद से एक दूसरे को फोन कर सकते हैं। इसके जरिए हम कहीं भी, कभी भी और किसी से भी बातचीत कर सकते हैं, दोस्तों-रिश्तेदारों से संपर्क में रह सकते हैं।
ब्रिटेन के डिजिटल प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप टॉप-10 वीपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में इंटरनेट बंद होने से दुनियाभर में तकरीबन 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था.
और वही अगर हम बात करें की इंटरनेट को 1 मिनट के लिए बंद कर दिया जाए तो इससे क्या फर्क पड़ेगा?
दोस्तो जाहिर सी बात है की एक मिनट के लिए अगर इंटरनेट बंद हो जाए तो हम आम लोगों को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे की अगर एक मिनट के लिए इंटरनेट बंद हो जाए तो इस एक मिनट से यूट्यूब का 7.14 लाख का नुकसान होगा। फेसबुक का 22.85 लाख का नुकसान होगा। गूगल का 93.81 लाख का नुकसान होगा। नॉन कैश ट्रांजैक्शन के चलते 5.38 करोड़ का नुकसान होगा। और वहीं ग्लोबल स्टॉक एक्सचेंज का 1072.4 करोड़ का ट्रांजेक्शन नहीं होगा।
तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर के बताए , ऐसी ही मजेदार और रोचक जानकारी के लिए हमारे चैनल हिंदी पैक को जरूर Subscribe करें और अगर जानकारी पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक और शेयर करें।
COMMENTS